हमेशा कम साधनों में जीनेका प्रयास करे!
सारांश:
लोगो को सभी कुछ अभी चाहिए, तुरंत। हमने हमेशा कम साधनों में जीनेका प्रयास करना चाहिए। ताकि जिंदगी को खुशहाली के साथ जी सके। किसी भी वस्तु या चीजो को खरीदने से पहले ७ दिन का इंतज़ार करना जरुरी है। और अकसर कुछ सवाल जरुर पूछे ताकि वस्तु का सही इस्तमाल कर सके।
संक्षिप्त:
यदि आप अपने पैसे को सफलतापूर्वक इस्तमाल करना चाहते हैं और जीवन भर खुश रहना चाहते है, तो यह सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांतों में से एक है, जिसका पालन सभी लोगो ने करना चाहिए। पर आज के बाराजीकरण ने, लोगो के दिमाग को अपने काबू में करके रखा है। और यही वह जगह है अधिकांश लोग इस बाजारीकरण के चक्कर में फसकर अपनी जिंदगी नरक बना रहे है। क्योंकि लोग सब कुछ पाना चाहते हैं… और वो भी अभी, तुरंत।
तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आप किसी चीजको खुद से खरीदने के काबिल नहीं हो जाते। जब आप इसे खुद से प्राप्त करेंगे तो यह बेहतर लगेगा। यदि आप उन चीजों को खरीदना जारी रखते हैं जिन्हें आप आज खरीद नहीं सकते हैं, तो आप कर्ज में डूबते चले जायेंगे और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक आप दिवालिया नहीं हो जाते।
जो भी खरीदारी करना है, अभी सोच समझ कर खरीदारी करिए। वरना एक दिन घर की सभी चीजें बेचनी पड़ेगी।
यदि आप कम साधनों में जीनेका प्रयास करते हैं, तो आपके पास हमेशा अपनी कमाई से बचत करने और निवेश करने के लिए अतिरिक्त पैसा बचा पायेंगे। साथ ही वर्षों तक आपका पैसा बढ़ता रहेगा, और अंततः आप खुद को महत्वपूर्ण आर्थिक और वित्तीय सुरक्षा के घेरे में पाएंगे। जहा आप अपनी जिंदगी को ख़ुशी के साथ जी सकते है। बिना किसी के आधार या उधार के।
ध्यान रखें कि कम साधनों में जीनेका प्रयास करना मतलब बुरी तरह से जीना नहीं है। इसका मतलब है कि आपको अपने खर्च को प्राथमिकता देने की जरूरत है और जो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
मैं अक्सर कहता हु की जब भी कोई चीज खरादना हो ७ दिन तक रुकिए और ७ दिन तक अगर उसकी जरुरत नहीं पड़ती तो उस चीज को खरीदने की जरुरत नहीं है।
कोई भी चीज ख़रीदने से पहले अपने आपको सवाल जरुर करे!
- क्या इसका इस्तमाल मेंरे लिए बहोत जरुरी है?
- अगर यह वस्तु मेरे पास नहीं होगी तो, मेरा क्या नुक्सान होगा?
- इस वस्तु के इस्तमाल के बाद मुझे क्या फायदा होगा?
हमारे देश में ऐसे बहोत से क्रांतिकारी और देश भक्त लोग आकर गए है और अभी भी कुछ लोग है। जो कम साधनों में जीनेका प्रयास करते है। जिसमे से एक का नाम तो आप जानते ही है. डॉक्टर A.P.J. अब्दुल कलाम (मिसाईल मैन)
अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे बात कर सकते है.
श्री. दिनेश मिश्रा –
आर्थिक सलाहकार, प्रशिक्षक और मार्गदर्शक
+91 9224182189